Breaking NewsPunjab

संजीव खन्ना ने करवाया डंपिंग ग्राउंड का मसला हल

-एस.पी. चोपड़ा, जीरकपुर : बीते दिनों भाजपा नेता व प्रदेश सचिव संजीव खन्ना के गाँव गाजीपुर जट्टां व आस-पास स्थित सोसाइटियों ने निवासों द्वारा ध्यान में लाया गया कि आवासीय सोसाइटी की घनी आबादी वाले इलाके में जहाँ पास में एक एक मंदिर , गोगामाड़ी, पीर के स्थान के साथ गांव की आस्था से जुड़े पुराने श्मशान घाट के जमीन पर नगर परिषद द्वारा कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट बनाने का योजना बनाई गई है जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं ने मामला प्रसाशनिक अधिकारियों के ध्यान में लाया। जिसके बाद शुक्रवार इस मसले का हल निकालने के लिए हंसराज शर्मा, प्रधान रघुनन्दन जीव रक्षा दल सोसाइटीज के मेमेबर्स जिसमे उर्वा से  के आर शर्मा, सुनीता डोगरा, गाजीपुर के पूर्व सरपंच रंजीत सिंह मठोंडा, सोढ़ी साहिब व बड़ी गिनती गाँव वासियों ने भाजपा के नेता संजीव खन्ना जी के सामने यह मसला प्रस्तुत रखा तथा उनसे इस मामले का हल निकालने का आग्रह भी किया गया। संजीव खन्ना ने मसले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक मीटिंग बुलाई गई ताकि सर्वसम्मति से कूड़े के लिए सही जगह का चुनाव किया जा सके और इस मसले का हल करवाया जा सके।

इस मौके संजीव खन्ना द्वारा ज़मीन के रिकॉर्ड चेक द्वारा सब पार्टियों के बीच मीटिंग बुलवाई गई जिसके फल स्वरुप सब की सहमति से इस मसले का हल निकला गया। इस मीटिंग के दौरान खन्ना ने मौके पर जाकर, गाजीपुर पंचायत के पूर्व सरपंच रंजीत सिंह मठोंडा द्वारा शामलात की एक एकड़ जगह दिखाई गई । जो कि पहले वाली ज़मीन से दुगनी भी हैं और पहले वाली नगर परिषद द्वारा चुनी गई साइट से ज्यादा दूरी पर भी नही। इसके साथ इस ज़मीन के साथ कोई रिहायशी इलाका भी नहीं है। मीटिंग के बाद सभी की सहमति से यहाँ कूड़ा कलेक्शन पुआइन्ट बनाने का फैसला लिया गया। इस मौके हंसराज शर्मा और उनके टीम/साथियों द्वारा इस मामले पर फैसले का समर्थन किया और इस तरह काफी दिनों से चलते मामले का सफलतापूर्वक हल निकला। इस मौके रघुनंधन जीव रक्षा दल के प्रधान हंसराज शर्मा, विनोद शर्मा, सतीश शर्मा, उर्वा के प्रधान के आर शर्मा, लाभ सिंह, सुमित शर्मा और अन्य स्थानीय निवासियों ने इस फैसले का समर्थन किया और संजीव खन्ना का धन्यवाद किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker